Tyrone Philander, the younger brother of former South African pacer Vernon Philander, has been shot dead. The incident happened on Wednesday afternoon in the family's home town of Ravensmead in Cape Town. Vernon Philander took to Twitter to confirm the news
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर के घर में इस वक्त मामत का मौहल है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले गेंदबाज के छोटे भाई को उनके घर पर ही किसी ने गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केपटाउन के उनके घर पर बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उनको घर के बाहर गोली मारी जिसके बाद उनकी तत्काल ही मृत्यु हो गई।
#VernonPhilander #TyronePhilander #SACricketer